किडनी की बीमारी से जूझ से रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. कुछ दिनों से बीमार चल रहे जेटली पिछले काफी समय से डायबेटिक के भी मरीज हैं. 2014 में उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी भी हुई थी.
नई दिल्लीः किडनी से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को एम्स पहुंचे. सूत्रों की मानें तो उनका किडनी ट्रांसप्लांट 7 अप्रैल को किया जा सकता है. बता दें कि अरुण जेटली पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. इसी वजह से मंगलवार (03 अप्रैल) को अरुण जेटली ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने नहीं पहुंच सके थे.
सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने जेटली को घर से ही काम करने की सलाह दी थी. उन्हें इंफेक्शन की वजह से बाहर निकलने से मना किया गया था. लंबे समय से डायबेटिक के मरीज जेटली की 2014 में बैरियाट्रिक सर्जरी भी हुई थी, ताकि उनका वजन कम किया जा सके और अब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए वे एम्स पहुंच चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार की ही मंत्री सुषमा स्वराज का भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी इन दिनों बीमार चल रहे हैं. वह इलाज के लिए इन दिनों अमेरिका में हैं.
यह भी पढ़ें- अरुण जेटली से माफी मांगने पर कुमार विश्वास का इनकार, कहा- पहले कार्यकर्ताओं पर लगे मामले हटाए जाएं
अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने अरुण जेटली से मांगी माफी