Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोलगप्पे के लिए बारात में मारपीट, बारातियों को लाठी-डंडे से कूटा

गोलगप्पे के लिए बारात में मारपीट, बारातियों को लाठी-डंडे से कूटा

Viral News: बरेली के शाहजहांपुर में गोलगप्पे को लेकर बारात में मारपीट हो गई। लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को लाठी-डंडे से कूट दिया। मारपीट में दूल्हे के पिता समेत कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गोलगप्पे में ठंडा पानी के बदले गर्म पानी होने की वजह से लड़ाई हो […]

Advertisement
गोलगप्पे के लिए बारात में मारपीट
  • June 17, 2024 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral News: बरेली के शाहजहांपुर में गोलगप्पे को लेकर बारात में मारपीट हो गई। लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को लाठी-डंडे से कूट दिया। मारपीट में दूल्हे के पिता समेत कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गोलगप्पे में ठंडा पानी के बदले गर्म पानी होने की वजह से लड़ाई हो गई। शादी में आये लोगों का कहना है कि गोलगप्पे का पानी गर्म था।

भड़के दूल्हे के चाचा

गोलगप्पे में गर्म पानी देखकर दूल्हे के चाचा भड़क गए और वो अपशब्द बोलने लगे। दुल्हन पक्ष के लोगों का कहना है कि जानबूझकर इंतजाम में कमी निकाली जा रही थी। फिर देखते ही देखते बात बढ़ गई और मारपीट हो गई। घटना की जानकारी भमोरा थाने में दी गई, जहां दोनों पक्षों ने तहरीर दी हालांकि बाद में समझौता हो गया।

गोलगप्पे में बर्फ का पानी क्यों नहीं?

बरेली भमोरा के रहने वाले नन्हे कश्यप की बेटी की बारात शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन गांव से आई थी। दूल्हे के चाचा ने कह दिया कि गोलगप्पे का पानी गर्म है जबकि इसमें बर्फ का पानी डालना चाहिए था। इसी बीच वहां पर मौजूद दूसरे बाराती ने एक महिला को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद मामला बढ़ गया। मारपीट में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

 

 

Advertisement