आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, आज से 10 दिनों तक रहेगा बंद

नई दिल्ली: अगर आप एक से 10 अप्रैल के बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। भारतीय वायु सेना के गगन शक्ति अभियान के चलते 10 दिनों के […]

Advertisement
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, आज से 10 दिनों तक रहेगा बंद

Sajid Hussain

  • April 2, 2024 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: अगर आप एक से 10 अप्रैल के बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। भारतीय वायु सेना के गगन शक्ति अभियान के चलते 10 दिनों के लिए एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा।

केवल 3.5 किमी क्षेत्र को किया जाएगा ब्लॅाक

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को 3.5 किलोमीटर तक ही बंद किया जाएगा। एक्सप्रेसवे को केवल बांगरमऊ, उन्नाव की हवाई पट्टी के बीच केवल 3.5 किलोमीटर तक ही बंद किया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर चल रही गाड़ियों को सर्विस रोड से होकर निकाला जाएगा।

एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ की जाएगी बैरिकेडिंग

3.5 किलोमीटर के रन वे के बीच ही बैरिकेडिंग की जाएगी। जिससे की एक्सप्रेस वे पर सफर कर रहे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। गाड़ियों को निकालने के लिए रूट के डायवर्जन को तैयार किया गया है। हवाई पट्टी के एरिया को 2 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच पानी से साफ किया जाएगा। इसके अलावा रन-वे के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करी जाएगी।

आज से लागू हुआ ट्रैफिक डायवर्जन

दिल्ली से जाने वाले लोग इसी एक्सप्रेस-वे के सहारे जल्द लखनऊ तक का सफर तय कर लेते हैं। ऐसे में अगर एक्सप्रेस-वे इतने दिनों तक बंद रहेगा, तो यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। आज से ही ट्रैफिक डायवर्जन को लागू कर दिया गया है। रिहर्सल के दौरान भीड़ को संभालने के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी का प्लान बनाया गया है।

यह भी पढ़े-

UP के चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, डंपर और ऑटो की टक्कर में 5 की मौत

Advertisement