Gujrat Fighter Plane Crash: गुजरात के जामनगर में बुधवार रात एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह हादसा 2 अप्रैल 2025 को रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ. जब एक भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर जेट अपने नियमित उड़ान अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी अनुसार हादसे के बाद आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया. जो दूर-दूर तक दिखाई दिया. रक्षा सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
जामनगर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने वाला यह जैगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. सूत्रों के मुताबिक, विमान के क्रैश होने के बाद उसका मलबा आसपास के इलाके में बिखर गया. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. धुएं का गुबार इतना घना था कि कई किलोमीटर दूर से भी इसे देखा जा सका. पुलिस और वायुसेना के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से.
A Jaguar fighter aircraft crashes in Jamnagar, Gujarat. More details awaited: Defence Sources pic.twitter.com/apuRWN3wc8
— ANI (@ANI) April 2, 2025
हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल पायलट की सुरक्षा को लेकर है. रक्षा सूत्रों ने अभी तक पायलट की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हादसे से पहले पैराशूट जैसी चीज को आसमान में देखा, जिससे संभावना जताई जा रही है कि पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई हो. हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी.
An Indian Air Force Jaguar fighter jet crashed near Suvarada village on Kalavad Road in Jamnagar. After the crash, a thick plume of smoke was seen rising from the site, and debris was scattered in nearby areas. #Jaguar #Jamnagar #FighterJet #GujaratiNews pic.twitter.com/wQ91oa3BAH
— Chandan Singh Rajput (@imchandansinghs) April 2, 2025
जामनगर SP प्रेम सुख डेलू ने बताया ‘वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे. एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है…’
#WATCH | A Jaguar fighter aircraft crashes in Jamnagar, Gujarat.
Prem Sukh Delu, SP Jamnagar, says, “There were two pilots in the (Jaguar) trainer aircraft of the Air Force. One has been rescued and taken to the hospital. Operations are underway to rescue the other pilot…” pic.twitter.com/QhJuICyZmI
— ANI (@ANI) April 2, 2025