नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके में पुलिस और आर्मी के जवान अफसरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं पुलिस और सेना के जवानों के बीच मारपीट की यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई है. वीडियो में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को सेना के जवान बीच सड़क पर पीटते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हो गया जो पुलिस और सेना के जवान ही आपस में भिड़ गए.
दरअसल दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप दिल्ली कैंट थाना से वेरीफिकेशन के सिलसिले में आर्मी एरिया पीरू विहार की ओर जा रहे थे, लेकिन प्रवेश द्वार पर उन्हें वहां मौजूद सेना के जवान ने हेड कांस्टेबल संदीप रोक लिया. यहां संदीप और सेना के जवान के बीच आई कार्ड दिखाने को लेकर कुछ कहासुनी होने लगी और थोड़ी देर बाद मारपीट शुरू हो गई. वीडियो में भी साफ देखने को मिल रहा है कि किस तरह से सेना के जवान हेड कांस्टेबल संदीप को कभी लाठी तो कभी रायफल के बट से मार रहे हैं.
इसके बाद हेड कांस्टेबल संदीप ने पूरी घटना की जानकारी थाना को दी. यह मामला उस वक्त और बिगड़ गया जब थाने से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. थाने से फोर्स वहां पहुंचने के बाद मारपीट का मामला जोर पकड़ता चला गया. जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल संदीप फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. हेड कांस्टेबल संदीप को काफी चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है कि हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट आर्मी के किन जवानों और अफसरों ने की है या फिर खुद संदीप की तरफ से शुरुआत की गई है.
योगी सरकार के विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, कहा- भारत माता की जय ना बोलने वाले पाकिस्तानी
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…