भोपाल: भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के कार्यालयों वाले ‘सतपुड़ा भवन’ की तीसरी मंजिल पर कल सोमवार (12 जून) को भयानक आग लग गई. तकरीबन 10 घंटे के परिश्रम के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है. वहीं आग को अभी पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका है. कई जगह धुआं निकल रहा है. वहीं प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना सामने आई है. वहीं इस भयानक आग में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस घटना में कई सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर राख हो चुकी हैं.
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भीषण आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कई जगहों में अभी धुएं का गुबार है. उन्होंने आगे कहा कि भयानक आग को बुझाने के लिए जितने संसाधन हो सकते हैं, सब झोंक दिए गए हैं. अभी भी विशेषज्ञों की टीमें काम कर रही हैं. अभी के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की कोई आवश्यकता नहीं है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारि मिश्रा ने आगे कहा कि प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन इस मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गई है. इस भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल के लगभग 50 वाहन, पानी के तकरीबन 300 टैंकर मौजूद है. इस घटना पर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि आग को बुझाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी फायर सर्विस और बीएचईएल की टीम घटनास्थल पर काम कर रही है और साथ ही सेना के विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच गए हैं.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…