वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सपा के रुख और भाजपा के जवाबी हमलों से संसद में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर संसद में तीखी बहस शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस विधेयक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए इसे हर हाल में रोकने की कसम खाई है. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी इस बिल के खिलाफ ‘आखिरी सांस तक लड़ेगी.’ दूसरी ओर भाजपा ने इसे गरीब और पिछड़े मुसलमानों के हित में बताया है.
आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने विधेयक के विरोध में अपनी पार्टी की रणनीति पर बात रखी. उन्होंने कहा ‘अपने नेता अखिलेश यादव की ओर से यकीन दिलाने आया हूं कि सपा आखिरी सांस तक इस बिल के खिलाफ लड़ेगी. जहां-जहां ये बिल जाएगा हम वहां-वहां लड़ेंगे. हमें जितनी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे. आपकी दुआओं से हम ऐसी स्थिति में हैं कि संसद को चैन से नहीं चलने देंगे.’
#WATCH दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “सरकार लोगों के हित का बता कर जो कानून लोगों के लिए बना रही है। वही लोग उस कानून से संतुष्ट नहीं हैं। मुझे लगता है कि देश में… pic.twitter.com/gGhPPcR70Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. धर्मेंद्र यादव ने कहा ‘अगर जबरदस्ती बिल लाया गया तो सरकार को पता है कि रेल और रक्षा के बाद वक्फ के पास सबसे ज्यादा जमीन है. देश में मुसलमान भाई पर हमला किया जा रहा है. अखिलेश यादव की ओर से यकीन दिलाया हूं कि हर स्तर का संघर्ष करेंगे. इस सरकार की नियत नहीं थी कि होली और जुमे के दिन शांति रहे.’
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी कड़ा ऐतराज जताया है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. विपक्षी दल मुस्लिम संगठनों के समर्थन में खड़े हो गए हैं और इसे अल्पसंख्यक विरोधी कदम करार दे रहे हैं. घोसी से सपा सांसद राजीव राय ने कहा ‘लोकतंत्र में उनका अधिकार है. सबको अधिकार है कि जो बातें मन की न हों और अन्याय हो तो लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करें.’
आग से खेल रहे हो अल्लाह मार देगा! दिल्ली की सड़कों पर भारत के मुसलमान, वक्फ पर अब आर-पार की लड़ाई