हरियाणा कांग्रेस में फिर मचा घमासान, कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सोनिया को लिखी चिट्ठी

हरियाणा कांग्रेस:

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में बवाल एक बार फिर से शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और पार्टी नेता कुमारी शैलजा एक दूसरे पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस में इन दोनों नेताओं के अलग-अलग गुट बन चुके हैं। इसी बीच अब कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने हुड्डा के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

आजाद से मिलने पर हो कार्रवाई

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने सोनिया गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर जाकर मिलने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

गुलाम नबी आजाद के घर पहुंचे

बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से जी-23 के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा और पृथ्वीराज चव्हाण ने दो दिन पहले मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही हुड्डा के विरोधी गुट के नेता उनके खिलाफ लगातार मुखर हैं।

हरियाणा के बड़े नेता है भूपेंद्र

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं। वे गांधी परिवार तक सीधी पहुंच रखते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वो पार्टी आलाकमान से लगातार दूरी बनाते दिखे हैं। हुड्डा कांग्रेस के नाराज गुट जी-23 का भी हिस्सा हैं।

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेगा गुट?

जी-23 के सभी नेता पिछले काफी समय से खुलकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। अब गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद इस गुट के कई बड़े नेताओं की उनसे मुलाकात ने कांग्रेस आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि गांधी परिवार से नाराज ये गुट अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

congresscongress haryanacongress list haryanacongress ticket haryanacongress trouble haryanaharyanaHaryana Congresharyana congressharyana congress adhyakshharyana congress chief
विज्ञापन