नई दिल्ली. त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने की घोषणा की। रेल यात्री या तो भारतीय रेलवे के वेब पोर्टल पर जा सकते हैं या विवरण के लिए एनटीईएस ऐप खोल सकते हैं। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं को यात्रा के दौरान केंद्र सरकारों द्वारा जारी किए गए सभी COVID-19 दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, जो साप्ताहिक आधार पर यानि शनिवार को चलती है, को 4 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

09028 जम्मू तवी – बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस की सेवाओं को 6 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन साप्ताहिक आधार पर सोमवार को चलती है।

09017 बांद्रा टर्मिनस – साप्ताहिक आधार पर (बुधवार) चलने वाली हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस की सेवाओं को 1 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक आधार पर (गुरुवार) 2 सितंबर तक चलती रहेगी।

09313 इंदौर-पटना महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 1 सितंबर तक सोमवार और बुधवार को चलेगी।

09314 पटना – इंदौर महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस की सेवाएं 3 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगी।

09321 इंदौर-पटना महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस, शनिवार को 4 सितंबर तक चलेगी।

09322 पटना-इंदौर महोत्सव विशेष एक्सप्रेस 3 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

09451 गांधीधाम-भागलपुर महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस, सेवाओं को 3 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

09452 भागलपुर-गांधीधाम महोत्सव विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक आधार पर (सोमवार) चलने वाली 6 सितंबर तक चलेगी।

Modi Government Decision: मोदी सरकार ने गन्ने का एफआरसी मूल्य बढ़ाया, ये है नई दर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राहुल गाँधी पर पलटवार, पूछा- क्या मॉनेटाइजेशन को समझते हैं?