नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद लिडिया थोर्प ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि संसद के अंदर उनपर यौन हमला हुआ. संबोधित करने के दौरान महिला सांसद की आंखें भीगी हुई थी. लिडिया थोर्प ऑस्ट्रेलिया की निर्दलीय सासंद हैं. उन्होंने कहा कि उन पर यौन संबंधी टिप्पणियां की गई, महिला सासंद को संसद की सीढ़ियों पर घेर लिया गया और उनको अनुचित तरीके से छुआ गया. कई ताकतवर पुरुषों द्वारा उनके सामने प्रस्ताव भी रखे गए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की निर्दलीय महिला सांसद लिडिया थोर्प ने गुरुवार को विस्तृत आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देश की संसद पर उनपर यौन हमला किया गया. यह इमारत महिलाओं के काम करने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है. थोर्प ने ये आरोप अपने साथी सीनेटर पर ही लगाए हैं. इसके बाद संसदीय प्रतिबंध के खतरे को देखते हुए उनको ये टिप्पणी वापस लेने के लिए विवश होना पड़ा था.
गौरतलब है कि निर्दलीय सांसद थोर्प ने लिबरल पार्टी के सांसद डेविड वैन पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोपों को दोहराया है. इसके अलावा डेविड वैन के दावों का सख्ती से खंडन किया है. वैन ने बताया है कि थोर्प द्वारा लगाए गए आरोपों से वो टूटा हुआ पस्त महसूस कर रहे हैं. उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से असत्य है. फिलहाल लिबरल पार्टी ने थोर्प के दावों के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए गुरुवार को डेविड वैन को निलंबित कर दिया है.
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…