नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में 3-20 अक्टूबर तक होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए निदा डार की जगह 22 वर्षीय फातिमा सना को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
वहीं 37 वर्षीय निदा डार खराब दौर से गुजर रही हैं और उनकी कप्तानी में टीम को पिछले महीने महिला एशिया कप के सेमीफाइनल से बाहर होने से पहले इंग्लैंड में टी20ई और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि चयनकर्ताओं ने निदा को टीम में बरकरार रखा है जिसमें कम से कम 10 खिलाड़ी हैं जो वैश्विक शोपीस के पिछले संस्करण में शामिल हुए थे.
गेंदबाजी ऑलराउंडर फातिमा, जिन्होंने 41 एकदिवसीय और 40 टी20ई में भाग लिया है, वो पाकिस्तान की उभरती और घरेलू टीमों का नेतृत्व कर चुकी हैं. पाकिस्तान को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ की बल्लेबाज सदफ शमास को भी वापस बुला लिया है, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थीं, जो एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेंगी.
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), तस्मिया रुबाब और तुबा हसन ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर); गैर-यात्रा आरक्षित: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी.
ये भी पढ़ें: असम नाबालिग रेप मामले में गांववालों का बड़ा फैसला, आरोपी का शव दफनाने के लिए कब्रगाह में नहीं दी जगह!