Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस्राइली सैनिक को थप्पड़ जड़ने वाली फिलिस्तीनी लड़की के पिता को उम्मीद-बेटी को छुड़ाएंगे नरेंद्र मोदी

इस्राइली सैनिक को थप्पड़ जड़ने वाली फिलिस्तीनी लड़की के पिता को उम्मीद-बेटी को छुड़ाएंगे नरेंद्र मोदी

विरोध की पोस्टर गर्ल बन चुकी अहद तमीमी के परिवार के 11 लोग अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं. अहद की गिरफ्तारी की रात ही उसकी मां को भी हिरासत में ले लिया गया था. अहद के पिता बसीम तमीमी को उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी बेटी की रिहाई के लिए कुछ कर सकते हैं.

Advertisement
PM Modi palestine poster girl ahed tamimi
  • February 10, 2018 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रामल्ला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिलिस्तीन पहुंचने पर स्थानीय लोगों को भी अपने लिए कुछ किए जाने की उम्मीदें जाग्रत हो रही हैं. रामल्ला से 20 किलोमीटर दूर एक गांव की लड़की अहद तमीमी के पिता और परिजनों को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस्राइल से उसकी रिहाई की बात करेंगे. अहद तमीमी ने पिछले साल दिसंबर में इस्राइल के एक सैनिक को थप्पड़ जड़ दिया था जिसे सैनिक पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना का पोस्टर वायरल होने के बाद तमीमी को एक हीरो के तौर पर देखा जाने लगा था. इसी के बाद अहद तमीमी प्रतिरोध की पोस्टर गर्ल बन चुकी है.

अहद तमीमी का परिवार रामल्ला से 20 किलोमीटर दूर नबी सली गांव में रहता है. तमीमी के पिता बसीम तमीमी भी एक एक्टिविस्ट हैं. बसीम तमीमी ने इंडिया टुडे को बताया था कि आजादी की कोई कीमत नहीं होती. मुझे बेटी पर गर्व है. महात्मा गांधी और मंडेला भी आजादी के लिए लड़े थे.

बसीम तमीमी की बेटी ही नहीं बल्कि उनकी बीवी और अहद की मां भी जेल में बंद हैं. उन्हें अहद की गिरफ्तारी वाली रात को ही हिरासत में ले लिया गया था. उनका कसूर यह था कि वे अपनी बेटी को खोजने के लिए सैनिकों के पास पहुंच गई थीं. तमीमी परिवार के 11 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. अहद उनमें सबसे छोटी है. बसीम तमीमी को अब सिर्फ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि वे इस्राइल पर कब्जा न करने के लिए सरकार पर दवाब बनाएं.

…तो क्या फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, नरेंद्र मोदी नहीं ?

फिलिस्तीन ने पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर सम्मान से नवाजा, जॉर्डन और इस्राइल के चॉपर्स आए छोड़ने

Tags

Advertisement