नई दिल्ली: आईपीएस लकी चौहान त्रिपुरा कैडर के एक अधिकारी हैं, जो वर्तमान समय में त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में एक एसपी के रूप में तैनात हैं. लकी चौहान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाली हैं और बचपन से ही पढ़ाई में उन्हें काफी लगाव थी, उनके पिता ने बचपन में एक […]
नई दिल्ली: आईपीएस लकी चौहान त्रिपुरा कैडर के एक अधिकारी हैं, जो वर्तमान समय में त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में एक एसपी के रूप में तैनात हैं. लकी चौहान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाली हैं और बचपन से ही पढ़ाई में उन्हें काफी लगाव थी, उनके पिता ने बचपन में एक ऐसी बात कही थी जिसकी वजह से छोटी उम्र से ही आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नामक गांव में लकी का जन्म हुआ था. लकी की पिता रोहताश सिंह चौहान पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं. जबकि उनकी मां सुमन लता चौहान एक शिक्षिका हैं. पिता का कहना है कि लकी बचपन से ही होनहार छात्रा थीं. रिपोर्ट के मुताबिक लकी ने एक प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल की और वह उस समय नर्सरी क्लास में थीं. उनके बाद उन्हें एसपी या डीएम के द्वारा सम्मानित किया गया.
पिता ने उसे एसपी या डीएम बनने को कहा और उसके बाद वह सलाह हमेशा दिमाग में रहती थी, जब भी कोई उससे सपनों के बारे में पूछता था तो वह अपने पिता की कही हुई बात का जवाब देती थी. लकी चौहान ने 12वीं में साइंस रखा, फिर उसके बाद उन्होंने अंग्रेजी लिटरेचर और इतिहास में स्नातक किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सहायक कल्याण प्रशासक के रूप में काम करना शुरू किया। दरअसल उनका सपना हमेशा आईपीएस ऑफिसर बनने का था. इस वजह से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया.
सरकारी नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी. आखिरकार तीन साल की कड़ी संर्घष के बाद उसका चयन हो गया. वर्ष 2012 में अखिल भारतीय रैंक 246 हासिल की. फिर वह आईपीएस अधिकारी बन गईं. प्रशिक्षण के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा त्रिपुरा कैडर दिया गया था. अब तक कई राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. वर्तमान समय में त्रिपुरा के गोमती जिले में उदयपुर के एसपी के रूप में तैनात हैं।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल