उपवास भी पड़ेगा महंगा: नवरात्रि आते ही महंगी हुई पूजन सामग्री

नई दिल्ली : चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. नवरात्र को लेकर बाजार के व्यवसायी अपनी दुकानों को पूजा सामग्रियों से सजाने में जुट गये हैं. इसके अलावा लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि घरों में 9 दिनों तक मां के दरबार को सजाने की तैयारी शुरू […]

Advertisement
उपवास भी पड़ेगा महंगा: नवरात्रि आते ही महंगी हुई पूजन सामग्री

Shiwani Mishra

  • April 6, 2024 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. नवरात्र को लेकर बाजार के व्यवसायी अपनी दुकानों को पूजा सामग्रियों से सजाने में जुट गये हैं. इसके अलावा लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि घरों में 9 दिनों तक मां के दरबार को सजाने की तैयारी शुरू हो गई, पिछले साल की तुलना में इस साल चुनरी, नारियल, कलश, कलावा और नवरात्रि पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियां 5-10 रुपये तक महंगी हो गई हैं.

बता दें कि नवरात्रि पर्व के बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि से हिंदुओं का नया वर्ष शुरू होता है इसलिए इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल नवरात्र को लेकर दुकानदारों की ओर से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं. छोटी दुकानों से लेकर बड़ी दुकानदारों ने नवरात्रों के सामान से दुकान को सजा लिया है. दूसरी ओर लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. हालांकि दुकानों के बाहर लटकी चुनरी, पोशाक और अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.

इनमें मुकुट, माला, मूर्ति व तस्वीर आदि की खरीदारी की जा रही है. उनकी दुकान पर सभी प्रकार के माता के सिंगार के सामान से लेकर पूजा अर्चना का सामान मिलता है. इस बार पूजा अर्चना के सामान में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कुछ सामान के रेट में तो कोई फेरबदल नहीं किया है.

Navratri 2021: नवरात्रि पर कलश स्थापना के लिए देख लें पूजा सामग्री लिस्ट, थाली में जरूर रखें ये चीजें - navratri 2021 for kalash sthapna see the list of puja samagri keep

Navratri

बढ़ी बाज़ारों में चीज़ो की कीमत

नवरात्र के आगमन के साथ ही फलों के दाम भी बढ़ गये हैं. पहले केले की कीमत 50 रुपये थी, और अब कीमत बढ़ाकर 80 रुपये प्रति दर्जन कर दी गई है. बता दें कि सेब अब 100 रुपये प्रति किलो की जगह 130 रुपये प्रति किलो और अंगूर जो 100 रुपये प्रति किलो था, वो अब 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. इसके अलावा संतरा 80 रुपये प्रति किलोग्राम और अनार 120 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है.

सामान               पहले (रेट)              अब

अगरबत्ती          10 (50 स्टिक)      20 (50 स्टिक)
चुनरी              10 से 25            30 से 50
कच्चा सूत        10 रुपये पीस        15 रुपये पीस
घी                120 किलो           190 किलो
चंदन            40 रुपये              60 रुपये (100 ग्राम)
नारियल         40 रुपये              50 रुपये
पंचरत्न          35 रुपये              50 रुपये
सिंघाड़ा        150 रुपये किलो      180 रुपये किलो
मूंगफली       120 रुपये किलो      140 रुपये किलो
साबूदाना      100 रुपये किलो       120 रुपये किलो

 

Randeep Hooda: स्वातंत्र्य वीर सावरकर की शूटिंग को लेकर रणदीप ने किया खुलासा

Advertisement