Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिजली से भी तेज…टमाटर के भाव ने देशवासियों को लगाया करंट, ये है कारण

बिजली से भी तेज…टमाटर के भाव ने देशवासियों को लगाया करंट, ये है कारण

नई दिल्ली: बेमौसम बारिश से कई फसलों को करंट लगा है जिसमें से एक टमाटर भी है जो धीरे-धीरे भारत की रसोइयों से गायब होता जा रहा है. फसल को हुए नुकसान की वजह से इसके उत्पादन में भारी गिरावट आई है जिससे महीने भर में ही टमाटर की कीमत आसमान छू रही है.   […]

Advertisement
  • June 27, 2023 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बेमौसम बारिश से कई फसलों को करंट लगा है जिसमें से एक टमाटर भी है जो धीरे-धीरे भारत की रसोइयों से गायब होता जा रहा है. फसल को हुए नुकसान की वजह से इसके उत्पादन में भारी गिरावट आई है जिससे महीने भर में ही टमाटर की कीमत आसमान छू रही है.

 

इन राज्यों में भी बढे दाम

दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक टमाटर के दाम हैरान कर रहे हैं. पंजाब-हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी हाल बेहाल है जहां टमाटर का दाम 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है. टमाटर पर महंगाई की मार लगने से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है जहां आलू-प्याज़ जैसी रोज़मर्रा इस्तेमाल में लाइ जाने वाली सब्ज़ियों में शामिल टमाटर के दाम टेंशन दे रहे हैं. जबरदस्त भाव बढ़ने का कारण मार्केट में भी टमाटर 65 रुपये से 70 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है. जहां रिटेल में इसके सामान ने शतक लगा दिया है.

होलसेल में दोगुना हुए रेट

महीनेभर के अंदर टमाटर रिटेल में 10 से 20 रुपये तक बिक रहा था लेकिन दो हफ्ते पहले इसकी कीमत होलसेल में 30 से 35 रुपये औऱ रिटेल में 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ते हुए दोगुना हो चुकी है. दिल्ली में आज एक किलो टमाटर का भाव 100 रुपए तक पहुंच गया है वहीं इंदौर-भोपाल का भी ये हाल है. यूपी-बिहार भी टमाटर को लेकर इसी दायरे में बने हुए हैं.

 

ये है कारण

दरअसल पिछले कुछ समय में बेमौसम बरसात ने ये सारा अखिल बिगाड़ दिया है. टमाटर की फसल इस बारिश से खराब हो गई है जिससे उत्पादन में काफी गिरावट आई है. दूसरी ओर गर्मी में टमाटर के तेवरों से भी इसका प्रोडक्शन घटा है. वहीं बिपरजॉय ने भी टमाटर के उत्पादन पर प्रभाव डाला है जिसकी पैदावार गुजरात और महाराष्ट्र में प्रमुख रूप से की जाती है. इस साल टमाटर की बुआई कम होने से भी इसके दामों में उछाल देखने को मिला है.

Advertisement