श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को फिर से लताड़ा है. उन्होंने गुलमर्ग में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हिंसा का रास्ता छोड़कर भारत के साथ दोस्ती के रास्ते पर चलना चाहिए.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम (जम्मू-कश्मीर) पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. फिर वे लोग (पाकिस्तान) ऐसा काम क्यों कर रहे हैं? क्या वे ऐसा हमारे भविष्य को खराब करने के लिए कर रहे हैं? क्यों वे हमें गरीब बनाना चाहते हैं? फारूक ने कहा कि गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती के रास्ते पर नहीं चलते हैं.
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सब लोग जानते हैं वे (आतंकवादी) कहां से आते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के बजाए अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें अपने देश की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मैं पिछले तीन दशक से यह देख रहा हूं कि जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है.
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान को तगड़ी लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा. पाकिस्तान के हुक्मरानों को भारत से दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए. इसी में उनकी और हमारी दोनों की भलाई है.
खालिस्तानी या आतंकी … दिल्ली बम धमाके के पीछे किसका हाथ,पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट से बड़ा खुलासा
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…