October 25, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फारूक ने फिर से पाकिस्तान को लताड़ा, दे दी ऐसी वॉर्निंग शहबाज के होश उड़ गए!
फारूक ने फिर से पाकिस्तान को लताड़ा, दे दी ऐसी वॉर्निंग शहबाज के होश उड़ गए!

फारूक ने फिर से पाकिस्तान को लताड़ा, दे दी ऐसी वॉर्निंग शहबाज के होश उड़ गए!

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 25, 2024, 5:55 pm IST
  • Google News

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को फिर से लताड़ा है. उन्होंने गुलमर्ग में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हिंसा का रास्ता छोड़कर भारत के साथ दोस्ती के रास्ते पर चलना चाहिए.

हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेंगे

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम (जम्मू-कश्मीर) पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. फिर वे लोग (पाकिस्तान) ऐसा काम क्यों कर रहे हैं? क्या वे ऐसा हमारे भविष्य को खराब करने के लिए कर रहे हैं? क्यों वे हमें गरीब बनाना चाहते हैं? फारूक ने कहा कि गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती के रास्ते पर नहीं चलते हैं.

अपनी दुर्दशा पर ध्यान दे पाकिस्तान

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सब लोग जानते हैं वे (आतंकवादी) कहां से आते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के बजाए अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें अपने देश की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मैं पिछले तीन दशक से यह देख रहा हूं कि जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है.

कुछ दिनों पहले दिया था बड़ा बयान

बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान को तगड़ी लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा. पाकिस्तान के हुक्मरानों को भारत से दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए. इसी में उनकी और हमारी दोनों की भलाई है.

यह भी पढ़ें-

खालिस्तानी या आतंकी … दिल्ली बम धमाके के पीछे किसका हाथ,पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट से बड़ा खुलासा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन