किसानों को सरकार से मिलेगा अब एक और लाभ, यहां देखें पूरी जानकारी

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि के सभी 12.50 करोड़ लाभार्थियों को सरकार द्वारा एक और लाभ दिया जा रहा है. पीएम किसान निधि के उम्मीदवारों को भी 11वीं किस्त का इंतजार है. यह किस्त उन्हें अप्रैल से जुलाई के बीच दी जानी है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

विशेष ग्राम सभाओं का हो रहा आयोजन

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी, योजना के तहत पीएम किसान निधि के सभी लाभार्थियों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ (केसीसी) की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए एक मई तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से वंचित किसानों के आवेदन तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को भेजे जा रहे हैं.

ये देना होगा जरूरी

सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अगर पीएम किसान निधि के किसी लाभार्थी के पास ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं है तो वह बैंक से संपर्क कर आवेदन कर सकता है. आवेदन के लिए आपको चयनित कागजात के साथ एक डिक्लेरेशन भी देना होगा.

आवेदन के लिए क्या भुगतान करें

एक पृष्ठ के साधारण आवेदन पत्र में भूमि से संबंधित दस्तावेज, फसल विवरण और घोषणा कि, लाभार्थी को किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा नहीं मिल रही है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ देना है.

आपको बता दें कि पीएम किसान निधि के हर लाभार्थी के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी है. इसके लिए सरकार की ओर से मोबाइल और लैपटॉप से ​​फिर से ई-केवाईसी की सुविधा शुरू की गई है.

 

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

Azadi ka Amrit MahotsavKCCKisan Credit Cardkisan sammankisan samman nidhi e kyckisan samman nidhi kyckisan samman nidhi registrationkisan yojanaPM KisanPM Kisan Nidhiकिसान सम्मान निधिकिसान सम्मान निधि के लिए कौन पात्र हैक्या हम पीएम किसान ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैंपीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैमैं अपने पीएम किसान विवरण कैसे अपडेट करूं
विज्ञापन