किसानों के दिल्ली की ओर मार्च को देखते हुए हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
नई दिल्ली: किसान विभिन्न मांगों को लेकर प्रर्दशन कर रहे हैं. किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से पहले ही शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कंटीले तारों और बैरिकेड्स को तोड़ दिया है. इस बीच, किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर के आसपास के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है. किसान संगठनों के द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर तनाव होने की आशंका है. सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचने और शांति भंग होने की संभावना है.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा और अन्य डोंगल सेवाओं पर 9 दिसंबर तक रोक लगाई गई है.
गृह सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले के गांवों लोहगढ़, डंगडेहरी, ददियाना, मानकपुर, लार्सा, बारी घेल, देवी नगर, कालू माजरा, सुल्तानपुर सद्दोपुर, और काकरू में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस सेवा और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया जाता है. वहीं लोग फोन पर बात कर सकते हैं. वॉयस कॉल पर कोई रोक नहीं है.
वहीं टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने अपने तंबू गाड़ दिए हैं. वहीं हरियाणा पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है. फिलहाल बॉर्डर पर किसी तरह की प्रतिबंध नहीं लगाई गई है.
ये भी पढ़े: बाबर की छाती पर हिंदुओं ने गाड़ दिया भगवा झंडा! लाखों की भीड़ ने ऐसे तोड़ी मस्जिद नहीं मिली एक भी ईंट