November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wrestlers Protest: भूत उतारना पड़ेगा… जंतर-मंतर पहुंचकर खूब बरसे राकेश टिकैत, पहलवानों को दिया समर्थन
Wrestlers Protest: भूत उतारना पड़ेगा… जंतर-मंतर पहुंचकर खूब बरसे राकेश टिकैत, पहलवानों को दिया समर्थन

Wrestlers Protest: भूत उतारना पड़ेगा… जंतर-मंतर पहुंचकर खूब बरसे राकेश टिकैत, पहलवानों को दिया समर्थन

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 7, 2023, 3:55 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन ने धीरे-धीरे भारतीय किसान यूनियन उगराहां और संयुक्त किसान मोर्चा को भी आकर्षित करना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे दोनों दलों के कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर अपना जमावड़ा लगा रहे हैं. इसी कड़ी में किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत भी पहलवानों को अपना समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंच गए हैं.

अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस

इस दौरान पंजाब से आए बीकेयू के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के लिए लंगर का आयोजन भी किया. साथ ही भारी भीड़ अब जंतर-मंतर पर जुटने लगी है जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है. सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर रविवार की सुबह सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात हो गया है. SSB की बटालियन को भी यहां तैनात कर दिया गया है और पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है. बता दें, रविवार को राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे. किसान नेताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है.

खूब बरसे राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने जंतर-मंतर पर अपने संबोधन में कहा कि इस मुद्दे पर खाप पंचायतें पहलवानों के साथ हैं. इस बीच किसान यूनियन और पहलवानों के बीच आंदोलन के रोडमैप को लेकर भी बैठक हुई. जहां राकेश टिकैत ने सवाल उठाया कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही है? क्या इस मुद्दे पर राहुल गांधी की आलोचना की जानी चाहिए? उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए भूत उतारना पड़ेगा. कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो कभी कुछ और करना पड़ेगा.

आगे टिकैत ने सवाल किया कि दिल्ली पुलिस ने पहले भी क्या इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? उन्होंने आगे कहा कि यदि नहीं किया गया तो ना करें लेकिन अगर किया गया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार करें.

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन