नई दिल्ली: पंजाब के किसानों की शंभू और खनौरी बॉर्डर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घुसने की कोशिश जारी है. दोनों ही जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो रहा है. इस दौरान खनौरी बॉर्डर पर हालात बिगड़ गए हैं. यहां पर पुलिस द्वारा कई राउंड आंसू गैस छोड़ी गई है. इसके साथ ही रबर बुलेट्स भी दागी गईं हैं. इस बीच किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर ने कहा है कि खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान की जान चली गई है. मरने वाला किसान पंजाब के बठिंडा जिले का रहने वाला था. इसके अलावा 12 अन्य किसान भी इसमें घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
दोनों बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच आज सुबह टकराव भी हो चुका है. इस बीच पुलिस किसानों को रोकने के लिए कई बार ड्रोन से आंसू गैस भी छोड़ चुकी है. इससे बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे पहन लिए. बता दें कि साउंड कैनन से निपटने के लिए भी किसानों तैयार हैं. वे अपने साथ स्पेशल इयर बड्स लेकर आए हैं.
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली कूच कर रहे किसानों को बातचीत के लिए न्योता भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. मुंडा ने कहा कि हम आगे भी किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं. बता दें कि अगर आंदोलनकारी किसान बातचीत के लिए फिर तैयार हो जाते हैं, तो फिर ये उनकी सरकार के साथ पांचवीं बैठक होगी. अब तक हुई सभी चार बैठकें बेनतीजा रहीं हैं. मालूम हो कि आज आंदोलन का 9वां दिन है. आंदोलन के दौरान अब तक अलग-अलग वजहों से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
किसान आंदोलन 2.0 में शामिल होंगे राकेश टिकैत? जानें क्या बोले
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…