Farmers Protest in Bijnor UP: यूपी के बिजनौर में डीएम ऑफिस के सामने गन्ना भुगतान के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछार का भी सहारा लिया. इस दौरान एक किसान ने आत्मदहा की भी कोशिश की.
बिजनौर. जहां एक तरफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बजट में किसानों को खुश करने के लिए बड़े-बड़े ऐलान कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस सूबे के बिजनौर जिले में किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है. दरअसल मशहूर वेव ग्रुप मिलों की ओर से बकाया भुगतान ना मिलने पर नाराज गन्ना किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया. इसी बीच एक किसान ने चिता पर लेकर आत्मदाह की भी कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोक झोंक हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
गौरतलब है कि हालात पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसानों पर पानी से बौछार किया गया. बिजनौर के जिला अधिकारी अटल कुमार रॉय के मुताबिक, आजाद किसान यूनियन के लोग कलक्ट्रेट पर गन्ने के भुगतान के लिए प्रर्दशन किया. इस दौरान किसानों ने चिता बनाकर आत्मदाह का भी प्रयास किया. इस वजह से मैौके पर तैनात पुलिस ने बौछार और हल्का बल का इस्तेमाल कलेक्ट्रेट पर जमे लोगों को हटाने के लिए किया गया है. फिलहाल भारी पुलिस संख्या बल तैनात कर दिया गया है.
Police baton charged sugarcane farmers led by Azad Kisan Union protesting outside Collector office in Bijnor alleging non-payment of dues. (Earlier visuals) pic.twitter.com/lelecsL5to
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2019
बता दें कि फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियत्रंण में कर लिया गया है. किसानों को वापस घर भेजा जा रहा है. इससे पहले बीते शनिवार को ग्रेटर नोएडा के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नोएडा दिल्ली डीएनडी मार्ग को ब्लॉक कर दिया था. मौके पर कई आला-अधिकारियों ने किसानों को आश्नवासन देकर शांत कराया.