Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmers Protest: भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

Farmers Protest: भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी में कल शुक्रवार (30 जून) को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर जिले के सभी किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया हैं. दरअसल प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बर्बाद फसलों का मुआवजा और बीमा क्लेम की राशि की मांग की है. इस बीच किसानों ने चेतावनी […]

Advertisement
Farmers Protest
  • July 1, 2023 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी में कल शुक्रवार (30 जून) को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर जिले के सभी किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया हैं. दरअसल प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बर्बाद फसलों का मुआवजा और बीमा क्लेम की राशि की मांग की है. इस बीच किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 जुलाई तक उनकी परेशानियों को दूर नहीं किया गया तो 11 जुलाई को किसान कृषि मंत्री के आवास का घेराव करने वाले है. बता दें कि जिलेभर में अखिल भारतीय किसान सभा पिछले 2 सप्ताह से अभियान चला रहा है.

मुआवजा व बीमा क्लेम की राशि जल्द दी जाने की मांग

किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत सिंह और राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान की फसल बर्बाद होने पर उसे मुआवजा वक्त पर नहीं देती और साथ ही बीमा कंपनी बीमा क्लेम पूरा नहीं देती जो कि काफी गलत है. इसी के साथ उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा राशि और बीमा क्लेम की राशि दिए जाने की मांग की है.

किसानों को एमएसपी का नहीं मिल रहा फायदा

कामरेड इंद्रजीत सिंह ने का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को लाभकारी एमएसपी नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं किसानों ने बकाया ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाने की भी मांग की है. उन्होंने मांग कर कहा है कि साल 2020 , 2022 और 2023 का मुआवजा व बीमा क्लेम का राशि का भुगतान जल्द ही किया जाए. इसके अलावा किसान सभा जिला कमेटी सदस्यों ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि साल 2022 में 224.64 करोड़ रुपये बीमा क्लेम कपास का और 17 करोड़ रुपये मूंग का बीमा क्लेम दिया गया था.

Advertisement