September 20, 2024
  • होम
  • Farmers Protest: हरियाणा में इंटरनेट और बल्क SMS पर फिर बढ़ी पाबंदी, जानें किन जिलों में कब तक रहेगा बैन

Farmers Protest: हरियाणा में इंटरनेट और बल्क SMS पर फिर बढ़ी पाबंदी, जानें किन जिलों में कब तक रहेगा बैन

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : February 24, 2024, 2:47 pm IST

नई दिल्लीः किसान आंदोलन का आज बारहवां दिन है. किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया है. लेकिन हालात अभी भी गंभीर हैं. इसके चलते हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट शटडाउन बढ़ा दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में स्थिति गंभीर और तनावपूर्ण बनी हुई है.

आज भी बंद रहेगा इंटरनेट

वहीं मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं सबसे पहले 11 फरवरी को हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में निलंबित की गई थीं। बाद में इस प्रतिबंध को 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी तक बढ़ा दिया गया। नए आदेश के मुताबिक अब इसे फिर से 24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा

पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एसएन प्रसाद ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में स्थिति अभी भी गंभीर है और तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं। भड़काऊ सामग्री और गलत जानकारी फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग किया जा सकता है।

यह आदेश भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 और दूरसंचार सेवाओं के निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत जारी हुआ था। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (छोड़कर) को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं अंबाला, कुरूक्षेत्र, किथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा आदि क्षेत्रों में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज) और वॉयस कॉल अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। . नए आदेश में कहा गया है कि इसे 24 फरवरी (रात 11:59 बजे) तक बढ़ा दिया गया है।

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन