नई दिल्ली: मोदी सरकार के किसान बिल के खिलाफ एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले कई दिनों से हरियाणा और पंजाब के किसान इस बिल को लेकर जबर्रदस्त विरोध कर रहे हैं. किसानों को डर है कि ये बिल पास हो जाता है तो उन्हें फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल सकेगा. किसानों के समर्थन में अब बॉलीवुड भी उतर रहा है. बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि किसान ही मूल्य तय नहीं कर पाएंगे. जिनसे हम पूरे राष्ट्र को रोटी देने की उम्मीद रखते हैं, वही इसका मूल्य तय नहीं कर सकते हैं.
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ‘किसान इसका मूल्य तय नहीं कर सकते है. कोई न्यूनतम मूल्य यहां तय नहीं है. किसानों के पास फसलों को रखने के लिए गोदाम नहीं हैं, इसलिए यह मायने नहीं रखता कि उनके पास कितनी सीमा है. हम किसानों से उम्मीद करते हैं पूरे राष्ट्र को खिलाने की, लेकिन वह खुद मूल्य भी नहीं तय कर सकते हैं. शाबाश…’
गौरतलब है कि गुरुवार को लोकसभा में किसान बिल पारित होने के बाद एनडीए गठबंधन में फूट पड़ गई और शिरोमणी अकाली दल ने बिल का विरोध किया. किसान बिल पर जबर्रदस्त विरोध दर्ज करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे का किसान स्वागत कर रहे हैं और शिरोमणी अकाली दल भी कह रहा है कि वो किसानों के साथ है और उनके हक के लिए सरकार के खिलाफ खड़ा है. हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद से हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला पर इस्तीफे का दवाब आ गया है.
What is Farmers Bill: जिस किसान बिल पर पंजाब और हरियाणा में बवाल मचा है, आखिर वो है क्या?
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…