Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmers Ordinances Bill: जिस किसान से पूरे राष्ट्र को खिलाने की उम्मीद करते हैं वो खुद मूल्य तय नहीं कर सकते? दिलजीत दोसांझ का ट्वीट

Farmers Ordinances Bill: जिस किसान से पूरे राष्ट्र को खिलाने की उम्मीद करते हैं वो खुद मूल्य तय नहीं कर सकते? दिलजीत दोसांझ का ट्वीट

Farmers Ordinances Bill: दिलजीत दोसांझ ने कहा कि 'किसान इसका मूल्य तय नहीं कर सकते है. कोई न्यूनतम मूल्य यहां तय नहीं है. किसानों के पास फसलों को रखने के लिए गोदाम नहीं हैं, इसलिए यह मायने नहीं रखता कि उनके पास कितनी सीमा है. हम किसानों से उम्मीद करते हैं पूरे राष्ट्र को खिलाने की, लेकिन वह खुद मूल्य भी नहीं तय कर सकते हैं. शाबाश...'

Advertisement
Farmers Ordinances Bill
  • September 18, 2020 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: मोदी सरकार के किसान बिल के खिलाफ एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले कई दिनों से हरियाणा और पंजाब के किसान इस बिल को लेकर जबर्रदस्त विरोध कर रहे हैं. किसानों को डर है कि ये बिल पास हो जाता है तो उन्हें फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल सकेगा. किसानों के समर्थन में अब बॉलीवुड भी उतर रहा है. बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि किसान ही मूल्य तय नहीं कर पाएंगे. जिनसे हम पूरे राष्ट्र को रोटी देने की उम्मीद रखते हैं, वही इसका मूल्य तय नहीं कर सकते हैं.

दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ‘किसान इसका मूल्य तय नहीं कर सकते है. कोई न्यूनतम मूल्य यहां तय नहीं है. किसानों के पास फसलों को रखने के लिए गोदाम नहीं हैं, इसलिए यह मायने नहीं रखता कि उनके पास कितनी सीमा है. हम किसानों से उम्मीद करते हैं पूरे राष्ट्र को खिलाने की, लेकिन वह खुद मूल्य भी नहीं तय कर सकते हैं. शाबाश…’

https://twitter.com/nitishs1503/status/1306425384477618176

गौरतलब है कि गुरुवार को लोकसभा में किसान बिल पारित होने के बाद एनडीए गठबंधन में फूट पड़ गई और शिरोमणी अकाली दल ने बिल का विरोध किया. किसान बिल पर जबर्रदस्त विरोध दर्ज करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे का किसान स्वागत कर रहे हैं और शिरोमणी अकाली दल भी कह रहा है कि वो किसानों के साथ है और उनके हक के लिए सरकार के खिलाफ खड़ा है. हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद से हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला पर इस्तीफे का दवाब आ गया है.

What is Farmers Bill: जिस किसान बिल पर पंजाब और हरियाणा में बवाल मचा है, आखिर वो है क्या?

Lockdown Over in Uttar Pradesh: यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आर्थिक गतिविधियां तेज करने के निर्देश

Tags

Advertisement