अहमदनगर. पंजाब नेशलन बैंक के 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला कर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों पर एक तरफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उसकी जमीन पर किसानों ने धावा बोल दिया. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव में किसानों ने नीरव मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उसकी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई की. इन किसानों का आरोप है कि नीरव मोदी ने उनकी जमीन कौड़ी के भाव खरीद ली थी. इसीलिए वे इस जमीन को जोतकर अपना दावा पेश कर रहे हैं.
इस जमीन को जोतने वाले किसानों ने कहा कि नीरव मोदी ने हमारी जमीन कौड़ियों के भाव खरीदकर हमें ठग लिया. यह एक तरह का विरोध प्रदर्शन है जिसमें हम यह दिखाना चाहते हैं कि यह हमारी जमीन है. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि नीरव मोदी को बैंकों ने करोड़ों रुपये दे दिए लेकिन किसानों को 10 हजार से ज्यादा नहीं मिलते हैं. उन्होंने कहा कि हमने इसके खिलाफ भूमि आंदोलन शुरू किया है.
बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय के बार बार बुलाने के बावजूद वह भारत आने के लिए तैयार नहीं है. इतना ही नहीं वह पीएनबी को ही पैसे ना चुकाने का जिम्मेदार ठहरा चुका है. उसने पीएनबी को मेल लिखकर कहा था कि बैंक ने यह मामला पब्लिक के सामने ले जाकर गलती की है. इससे उसकी इमेज को नुकसान पहुंचा है जिसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है. अब पैसे की वापसी संभव नहीं है.
विजय माल्या- नीरव मोदी जैसे ये हैं वो 31 लुटेरे जो देश का खजाना लूटकर चंपत हो गए
PNB Scam: सीबीआई को मेहुल चौकसी ने लिखा खत, कहा-नहीं लौट सकता भारत, रद्द हो चुका है पासपोर्ट
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…