नई दिल्ली। बुधवार सुबह एक बार फिर से प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च(Farmer Protest) की शुरुआत की है। किसानों ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर इकट्ठा होकर मार्च की शुरुआत की है। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। क्या बोले किसान? […]
नई दिल्ली। बुधवार सुबह एक बार फिर से प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च(Farmer Protest) की शुरुआत की है। किसानों ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर इकट्ठा होकर मार्च की शुरुआत की है। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं।
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि एमएसपी की गारंटी वाला कानून इतनी जल्दी नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हमें उस पर कानूनी गारंटी दी जाए, ताकि हम उस एमएसपी से नीचे फसल न बेचें। इसलिए, समिति का कोई सवाल नहीं है और हम चाहेंगे कि पीएम आगे बढ़ें और किसानों से बात करें।
हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को देखते हुए सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई संदेश भेजने की सेवाओं पर निलंबन मंगलवार को दो दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया। सरकार ने आदेश में बताया कि अंबाला, जींद, हिसार, कुरुक्षेत्र, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा में ये प्रतिबंध लागू रहेगा।