Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmers Government Talk Fail: कृषि बिल को लेकर सरकार और किसानों के बीच बातचीत फेल, वॉकआउट कर किसानों ने फाड़ी बिल की कॉपी

Farmers Government Talk Fail: कृषि बिल को लेकर सरकार और किसानों के बीच बातचीत फेल, वॉकआउट कर किसानों ने फाड़ी बिल की कॉपी

Farmers Government Talk Fail: बैठक में उनके सामने गृह सचिव थे जिन्हें देखकर किसान नेता भड़क गए और बैठक से वॉकआउट कर गए साथ ही बाहर आकर उन्होंने किसान बिल की कॉपियां भी फाड़ दीं. संगठन के किसान नेताओं की मांग है कि कृषि से जुड़े ये कानून वापस लिए जाने चाहिए. किसान नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम किसान कानून पर हो रही चर्चा से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए वो बाहर आ गए.

Advertisement
Farmers Government Talk Fail
  • October 14, 2020 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: मॉनसून सत्र में पास हुए कृषि बिल को लेकर किसानों की सरकार से नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को 29 किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हुई बातचीत विफल रही. किसान नेता इतने नाराज दिखे कि उन्होंने बाहर निकलकर कृषि कानून की कॉपियां फाड़ दी. किसान संगठनों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उनसे बात करने कोई मंत्री नहीं आया जिसकी वजह से उन्होंने बैठक से वॉकआउट कर दिया. गौरतलब है कि पंजाब में आंदोलनरत 29 किसान संगठन नई दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ बुधवार को बातचीत करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे.

बैठक में उनके सामने गृह सचिव थे जिन्हें देखकर किसान नेता भड़क गए और बैठक से वॉकआउट कर गए साथ ही बाहर आकर उन्होंने किसान बिल की कॉपियां भी फाड़ दीं. संगठन के किसान नेताओं की मांग है कि कृषि से जुड़े ये कानून वापस लिए जाने चाहिए. किसान नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम किसान कानून पर हो रही चर्चा से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए वो बाहर आ गए. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस काले कानून को खत्म किया जाए.

किसान नेता ने ये भी कहा कि गृह सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो उनकी मांग को आगे बढ़ाएंगे. एक और किसान नेता ने कहा कि मीटिंग के लिए कोई भी मंत्री नहीं आया, इसलिए हमने बैठक का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ये कानून वापस ले लिया जाए. गौरतलब है कि केंद्र के साथ बातचीत के लिए किसान नेताओं के सात सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसमें किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शनपाल, जगजीत सिंह डालेवाल, जगमोहन सिंह, कुलवंत सिंह, सुरजीत सिंह और सतमान सिंह साहनी शामिल हैं.

किसान नेताओं का कहना है कि केंद्रीय कृषि विभाग के सचिव के निमंत्रण के अनुसार केंद्र उनसे बातचीत करना चाहता है. उन्होंने कहा कि हम ये सोचकर यहां आए कि क्योंकि हम बातचीत के निमंत्रण को ठुकराते रहे तो वे कहेंगे कि हम किसी वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं. हम उन्हें कोई बहाना नहीं देना चाहते. हम वहां जायेंगे.

UP Government Bonus Scheme: यूपी सरकार के कर्मचारियों की दीपावली से पहले होगी दिवाली, केंद्र की तर्ज पर एडवांस देने की तैयारी में योगी सरकार

Shiromani Akali Dal quits NDA: कृषि बिल के चलते अकाली दल ने एनडीए से तोड़ा 40 साल पुराना नाता, कहा- किसानों के साथ धोखा मंजूर नहीं

Tags

Advertisement