Punjab: पंजाब सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते किसान, लगातार जला रहे पराली

चंडीगढ़: पंजाब में प्रदूषण के लगातार बढ़ने के बावजूद भी पराली जलाई जा रही है। किसान पंजाब सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। पंजाब सरकार ने किसानों को पराली न जलाने का सख्त आदेश दिया था। फिर भी किसान लगातार पराली जला रहे हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 69 प्रतिशत की कमी आई है। मगर इन दावों के बाद भी पंजाब में प्रदूषण आसमान छू रहा है।

सरकार के आदेशों का उल्लंघन हो रहा

पंजाब सरकार के आदेशों का किसान पालन नहीं कर रहे हैं और पराली जला दे रहे हैं। पंजाब के धुरी के नजदीक गांव ककड़वाल में किसान सड़क के किनारे बेखौफ पराली जला रहे है। इसका धुआं आस-पास के इलाकों में प्रदूषण फैला रहा है। जानकारी के मुताबिक, किसान सुबह के 5 बजे से ही पराली जलाने का सिलसिला शुरु कर देते हैं और यह पूरी रात चलता है।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी और आदेश दिया था कि वो कैसे भी पराली जलाने पर रोक लगाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान धान की फसल के कारण जल स्तर में हुई भारी गिरावट पर भी चिंता जताई। सुनवाई में पंजाब सरकार का कहना था कि किसान आर्थिक कारणों से पराली जला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mahua Moitra: विवादों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

सरकार को उठाने होंगे ठोस कदम

गौरतलब है कि पंजाब सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत है। सरकार अब दो काम कर सकती है- या तो वो किसानों के पराली के निपटारे की व्यवस्था कर के दे या फिर और भी सख्त कानून बनाए।

Tags

" Punjab News"paraliparali burning in punjabparali fire in punjabPunjabpunjab farmersPunjab Governmentpunjab paralipunjab parali latest newspunjab parali news
विज्ञापन