Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmers’ protest 2.0 Live: किसान आंदोलन का तीसरा दिन, आज सरकार और किसानों के बीच होगी बात

Farmers’ protest 2.0 Live: किसान आंदोलन का तीसरा दिन, आज सरकार और किसानों के बीच होगी बात

नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली-चलो’ मार्च पर निकले किसानों को रोकने की केंद्र सरकार की कोशिश नाकाम हो गई है। सोमवार देर रात तक किसान नेताओं तथा केंद्रीय मंत्रियों के बीच चली बैठक बेनतीजा ही रही। ये बैठक लगभग पांच घंटे तक चली। एक किसान नेता ने यह जानकारी दी और कहा कि […]

Advertisement
Farmers’ protest 2.0 Live: किसान आंदोलन का तीसरा दिन,  आज सरकार और किसानों के बीच होगी बात
  • February 13, 2024 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली-चलो’ मार्च पर निकले किसानों को रोकने की केंद्र सरकार की कोशिश नाकाम हो गई है। सोमवार देर रात तक किसान नेताओं तथा केंद्रीय मंत्रियों के बीच चली बैठक बेनतीजा ही रही। ये बैठक लगभग पांच घंटे तक चली। एक किसान नेता ने यह जानकारी दी और कहा कि किसान मंगलवार से ‘दिल्ली मार्च’ करेंगे।

क्या बोले किसान?

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंत्रियों संग बातचीत के बाद कहा कि हमें नहीं लगता कि सरकार हमारी किसी भी मांग पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि वे हमारी मांगों को पूरा करना चाहते हैं, हम मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे।

क्या बोली सरकार?

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में मौजूद रहे केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि शेष मुद्दों को एक समिति बना के उसके माध्यम से सुलझाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार हमेशा चाहती है कि हम हर मुद्दे को बातचीत के जरिए ही सुलझा सकें। उन्होंने कहा कि हम अब भी आशान्वित हैं तथा बातचीत का स्वागत करते हैं।

Advertisement