मध्य प्रदेश के मंदसौर में 6ठें दिन किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. 6 जून यानि आज किसान मंदसौर गोलीकांड की बरसी के रूप में मना रहे हैं. इस बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान रैली को संबोधित करेंगे. इस मौक पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्जविजय सिंह शामिल हो सकते हैं.
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक साल पहले आज के ही दिन प्रदर्शन कर रहे किसाने पर गोलियां चलाई गई थीं. जिसे 6 जून यानि आज पूरा एक साल हो गया है. मंदसौर किसानों की मौत को पहली बरसी के तौर पर मनाया जा रहा है. गोलीकांड की बरसी पर राजनीतिक तड़का भी देखने को मिलेगा. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंदसौर पहुचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही वह किसानों के परिवार से मिलेगी. बता दें इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और राहुल गांधी के इस रैली व किसानों से मुलाकात को चुनावों से जुड़कर देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश में 6 दिनों से लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का ये प्रदर्शन यूपी, हरियाणा व पंजाब में भी देखने को मिला. मामला की गंभीरता को देखते हुए राहुल गांधी एमपी के मंदसौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. मंदसौर से करीब 20 किलोमीटर दूर खोखर के विश्वविद्यालय में राहुल गांधी किसानों को संबोधित करेंगे. इस रैली को ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ नाम दिया गया है. रैली को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. साथ ही कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी की मंदसौर रैली में करीब 2 लाख लोग जुटेंगे.
कांग्रेस की ओर से की जाने वाली रैली की महत्वपूर्णता इस बात से समझी जा सकती है कि इस दौरान पार्टी के बड़े चेहरे भी यहां मौजूद रहेंगे जो मध्य प्रदेश की बीजेपी व शिवराज सिंह की सरकार को चौतरफा घेरने वाले हैं. इस दौरान प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्जविजय सिंह शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गांधी 3 बजे तक ये कार्यक्रम खत्म कर दिल्ली लौट आएंगे.
इस रैली से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्जविजय सिंह ने शिवराज सिंह की सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ट्विट कर कहा कि, आज से एक साल पहले पीपल्या मंडी में शिवराज सरकार ने बिना मजिस्ट्रेट के आदेश प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोली चला कर 6 किसानों की हत्या कर दी. मैं हत्या इसलिये कह रहा हूं क्योंकि गोली प्रशासन ने बिना आदेश के चलाई. उन सभी शहीदों को हमारी ओर से श्रद्धांजली.
आज से एक साल पहले पीपल्या मंडी में शिवराज सरकार ने बिना मजिस्ट्रेट के आदेश प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोली चला कर ६ किसानों की हत्या कर दी। मैं हत्या इसलिये कह रहा हूँ क्योंकि गोली प्रशासन ने बिना आदेश के चलाई। उन सभी शहीदों को हमारी ओर से श्रद्धांजली।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) June 6, 2018
राहुल गांधी का मंदसौर किसानों की रैली को संबोधित करने का पूरा कार्यक्रम
– राहुल गांधी सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे
– 12.30 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पुहुंचेंगे
– 12.50 बजे हेलिकॉप्टर से खोखरा पहुंचेंगे
– राहुल गांधी सबसे पहले 1 बजे वे सभा स्थल जाएंगे. जहां मारे गए छ किसानों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार से मिलेंगे.
– 3 बजे सभा स्थल से रवाना होंगे
– 3.30 बजे मंदसौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने सड़क पर फेंका दूध और सब्जियां, राहुल गांधी बोले- 6 जून को करूंगा रैली
किसानों के आंदोलन पर सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- अपना ही नुकसान कर रहे हैं