किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान किया, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान फेंगल का गहरा दबाव

उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का गहरा दबाव बना हुआ है. पिछले 6 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, दबाव में कमजोर हो गया और आज 2 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया. उसी क्षेत्र के पास केंद्रित आईएसटी.

Advertisement
किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान किया, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान फेंगल का गहरा दबाव

Aprajita Anand

  • December 2, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

नई दिल्ली: सोमवार यानि आज 2 दिसंबर को हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच करेंगे. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर की चार गुना मुआवजा, भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ और 10 फीसदी विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू कराना है.

1. किसान करेंगे संसद का घेराव

संयुक्त किसान मोर्चा जिसमें 10 अलग-अलग किसान संगठन हैं. आज सभी किसान यानी करीब 40 से 45000 किसान संसद का घेराव करेंगे. किसानों का आरोप है कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों को गोरखपुर हाईवे प्रोजेक्ट की तरह चार गुना मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके अलावा पिछले 10 साल से सर्कल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. किसान नेता नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ और हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

2. चक्रवाती तूफान फेंगल

उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का गहरा दबाव बना हुआ है. पिछले 6 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, दबाव में कमजोर हो गया और आज 2 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया. उसी क्षेत्र के पास केंद्रित आईएसटी. विल्लुपुरम से लगभग 20 किमी उत्तर-पूर्व में, पुडुचेरी से 30 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम में, कुड्डालोर से लगभग 40 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम में और चेन्नई से 120 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में.यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर आंतरिक तमिलनाडु पर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा.

3. दिल्ली की हवा में हुआ सुधार

दिल्ली की हवा में सोमवार को हल्का सुधार देखा गया. सीपीसीबी के मुताबिक, आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 273 है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 300 से ऊपर है. आज आनंद विहार में 303, द्वारका सेक्टर 8 में 307, जहांगीरपुरी में 310, नेहरू नगर में 354, आरकेपुरम में 305 और शादीपुर में 319 AQI दर्ज किया गया है.

4. बिहार में कड़ाके की ठंड

बिहार में बहुत जल्द ही कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है. अभी जो ठंड पड़ रही है, वह सामान्य से 2-3 डिग्री कम है। अब पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन दो दिनों के बाद 4 से 5 दिसंबर के बीच राज्य के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है.

5. यूपी में बना 76वां जिला

प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को नया जिला घोषित किया गया है. नए जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया है. नए जिले के गठन के बाद, उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या अब 75 से बढ़कर 76 हो गई है. राज्य में एक अतिरिक्त जिला महाकुंभ मेले के आयोजन के बाद तक अस्तित्व में रहेगा. शासन के निर्देश पर रविवार देर शाम प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदर ने नए जिले की अधिसूचना जारी कर दी है।

Also read…

खुद पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘दिल्ली पर गैंगस्टर्स का कब्जा’

Advertisement