नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की कानूनी मांग के साथ किसान संघों और ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद (ग्रामीण) की घोषणा की है. बता दें कि बैंड सुबह से शुरू होकर अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा. इससे पहले पंजाब के कई हिस्सों में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए है, और 2 ट्रेनें भी रोकी गईं है.
साथ ही 6 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया जाने वाला है, और लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ रूट पर चलाया जाएगा. दरअसल कम समय में 2 परियोजनाएं पूरी हुईं है, और कुछ ट्रेनें दिल्ली और अमृतसर के बीच वैकल्पिक मार्गों पर चलीं भी है. हालांकि अधिकारियों पर यात्रियों से टोल टैक्स ना वसूलने का दबाव बनाने के लिए किसानों ने कई टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन भी किया है.
1. संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा, और किसानों का कहना है कि भारत बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट दफ्तर, गांव की दुकानों के साथ कृषि गतिविधियां और मनरेगा के द्वारा काम भी बंद रहेगा.
2. ग्रामीण इलाकों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को भी बंद रखा होगा. हालांकि किसान संगठनों का कहना है कि बंद के दौरान एंबुलेंस, शादी वाले वाहन परीक्षा देने जा रहे छात्रों, मेडिकल दुकानें बिलकुल प्रभावित नहीं होगा.
3. बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम भी करने वाले है. साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश मैट्रिक्स में ये भी कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे और फरवरी महीने में भारत में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे. साथ ही इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार भी शामिल है.
4. किसान देशभर के मुख्य मार्गों पर चक्का जाम करना चाहते हैं, और भारत बंद के दौरान किसान पंजाब रोडवेज को 4 घंटे के लिए बंद करना चाहते हैं.
5. किसानों के 16 फरवरी यानि आज भारत बंद के ऐलान के बाद से यूपी गेट पर और काफी चौकसी बढ़ गई है, और माना जा रहा है कि किसान इस दिन बॉर्डर पर जरूर पहुंचेंगे, और हमारे सहयोगी के रिपोर्ट के मुताबिक नुक्कड़ नाटकों, संगीत और कविताओं के माध्यम से प्रदर्शनकारियों की मांगों और श्रमिकों और किसानों की दुर्दशा पर जोर दिया गया है.
6. भारत बंद में हिस्सा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और ट्रेड यूनियनों ने पिछली पेंशन योजना को ख़त्म करने और 8वें वेतनमान आयोग की स्थापना करने का अपना इरादा का एलान किया है.
7. इस बंद को लेकर दिल्ली-एनसीआर में लोकल प्रशासन भी बहुत चौकन्ना हो गया है. साथ ही एक ओर संवेदनशील क्षेत्रों और दिल्ली से जुड़े बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
8. किसान मोर्चा के आह्वान पर पर शुक्रवार को होने वाले भारत बंद का असर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा और ग्रामीण क्षेत्रों कार्य बंद रहेंगे.
9. भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौ. राकेश टिकैत ने कहा है कि ग्रामीण भारत बंद करने की अपील की गई है, और किसानों से अपील की है, आज वो गन्ने की छोल और तोल दोनों बंद रखें है. साथ ही इस दिन वो खेतों में न जाए, और वहीं व्यापारी भी दुकानों को बंद रखने वाले है.
10. आंदोलनकारी संगठन ने आम लोगों से जुड़ी कई आवश्यक सेवाओं को प्रभावित ना करने का आश्वासन भी दिया है, और ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली ऐम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवा पर भी इसका असर ना होने की उम्मीद है.
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में अपने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…