कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान दो बकरियों की शिकायत लेकर उन्हें थाने में लेकर पहुंच गया. बकरियों को देखकर पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए. थाने में कर दी बकरियां पेश किसान ने कहा कि साहब ये बकरियां मेरे गेंदे के […]
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान दो बकरियों की शिकायत लेकर उन्हें थाने में लेकर पहुंच गया. बकरियों को देखकर पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए.
थाने में कर दी बकरियां पेश
किसान ने कहा कि साहब ये बकरियां मेरे गेंदे के फूल की फसल को खा गई हैं. जिससे मुझे बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. मुझे न्याय दिलाओ. यह बात सुन कर पुलिस के भी होश उड़ गए ये मामला कानपुर के गौरीककरा गांव का है, जहां रहने वाले एक किसान की गेंदे के फूल की खेती में बकरियों का झुंड घुस गया. इन बकरियों ने उसकी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया. किसान की जब इन बकरियों पर नजर पड़ी तो उसे गुस्सा आ गया और वो बकरियों को पकड़कर उन्हें ऑटो में भरकर पांच किमी दूर साढ़ थाने में ले आया.
नुकसान का दिया हवाला
किसान को तकरीबन 20 हज़ार का नुकसान हुआ हैं. दरअसल रिंद नदी किनारे बसे गांव गौरीककरा में किसान बड़ी संख्या में फूलों की खेती करते चले आ रहे हैं. गांव के निवासी शैलेंद्र निषाद ने बताया कि उन्होंने भी अपने खेतों में गेंदों की फसल बोई थी. फसल अब तैयार हुई और फूल निकलने लगे तो बकरियों ने मेरी फसल खराब कर दी.
शैलेंद्र ने बताया कि गांव के कई लोग अपनी बकरियों को चराने की बजाए छोड़ देते हैं. जो फसल को बर्बाद करती देती है. इसकी शिकायत पहले भी कई बार बकरियों के मालिक से की पर ये लोग मानते नहीं है.
वहीं थाने के एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में बकरियों के मालिक को सूचित कर दिया गया है और सुपुर्द कर दिया गया है ।