नई दिल्लीः किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन में टोहाना पंजाब सीमा पर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इस आंदोलन में अब तक तीन पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है। इन दुखद मौतों पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दुख व्यक्त किया है।
किसानों के दिल्ली कूच के चलते टोहाना पंजाब सीमा पर ड्यूटी करने आए सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। बता दें कि मृतक एसआई विजय कुमार हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो नूंह में थर्ड बटालियन में तैनात थे और उन्हें 11 फरवरी को ही टोहाना पंजाब सीमा पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
किसानों के दिल्ली कूच के लिए ऐलान करने के बाद रेलवे ट्रैक कोई भी प्रभावित न कर सके, इसीलिए अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर शंभू के नजदीक रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई हीरा लाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें छावनी नागरिक अस्पताल के हार्ट केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था जहां दो दिन चले उपचार के बाद हीरालाल की मृत्यु हो गई थी।
शंभू बॉर्डर पर भी गई पुलिसकर्मी की जान
वहीं किसान आंदोलन को लेकर शंभू बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी एएसआई कौशल कुमार का निधन हो गया। बता दें कि ड्यूटी पर तैनात कौशल कुमार को आज यानी बुधवार को तबीयत खराब हुई। जिसके तुरंत बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
ये भी पढ़ेः
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…