नई दिल्लीः एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी किसान आज दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे। बता दें कि किसानों ने गुरुवार यानी 14 मार्च को महापंचायत का ऐलान किया। जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या खड़ी ने हो इसके लिए एडवाइजरी जारी किया है। साथ ही नोएडा पुलिस सभी दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर नजर रख रही है और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।
किसानों के महापंचायत में कोई अनहोनी न हो इसके लिए एडिशनल डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। एडीसीपी मनीष कुमार खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मिणा ने कहा कि आज नोएडा के सैकड़ों किसान दिल्ली के रामलीला मैदान जायेंगे। किसानों के महापंचायत में शामिल होने के चलते नोएडा के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और कालन्दी कुंज व डीएनडी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग लगाई है।
बता दें कि सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली में महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें नोएडा के किसान भी शामिल होंगे। बता दें कि किसान दिल्ली रामलीला ग्राउंड में एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट की मांग को लेकर करेंगे महापंचायत। इस दौरान बड़े किसान नेता भी रहेंगे मौजूद।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…