Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmer Protest: किसानों की महापंचायत आज, नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर

Farmer Protest: किसानों की महापंचायत आज, नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर

नई दिल्लीः एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी किसान आज दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे। बता दें कि किसानों ने गुरुवार यानी 14 मार्च को महापंचायत का ऐलान किया। जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या खड़ी ने हो इसके लिए एडवाइजरी जारी किया है। साथ ही […]

Advertisement
Farmer Protest: किसानों की महापंचायत आज, नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर
  • March 14, 2024 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी किसान आज दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे। बता दें कि किसानों ने गुरुवार यानी 14 मार्च को महापंचायत का ऐलान किया। जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या खड़ी ने हो इसके लिए एडवाइजरी जारी किया है। साथ ही नोएडा पुलिस सभी दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर नजर रख रही है और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

एडीसीपी खुद संभाले हैं मोर्चा

किसानों के महापंचायत में कोई अनहोनी न हो इसके लिए एडिशनल डीसीपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। एडीसीपी मनीष कुमार खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मिणा ने कहा कि आज नोएडा के सैकड़ों किसान दिल्ली के रामलीला मैदान जायेंगे। किसानों के महापंचायत में शामिल होने के चलते नोएडा के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर और कालन्दी कुंज व डीएनडी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग लगाई है।

किसान क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन

बता दें कि सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली में महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें नोएडा के किसान भी शामिल होंगे। बता दें कि किसान दिल्ली रामलीला ग्राउंड में एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट की मांग को लेकर करेंगे महापंचायत। इस दौरान बड़े किसान नेता भी रहेंगे मौजूद।

Advertisement