नई दिल्ली: एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी किसान किसी भी तरह दिल्ली में दाखिल होना चाहते है। जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन शुरु होने से पहले ही दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग लगा दिया था। वहीं जगह-जगह लगे बैरिकेंडिंग के चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर कड़ा सुरक्षा पहरे के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला किया है।
पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल यानी 15 फरवरी को पंजाब में दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने और उनके ऊपर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने से नाराजगी के चलते पंजाब के किसान संगठन ने ये फैसला लिया है।
किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बॉर्डरों की किलाबंदी कर दी गई है। टिकरी-सिंघु और झरोदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं ताकि किसान अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली से दिल्ली में दाखिल न हो पाएं। वहीं यूपी के साथ लगने वाले चिल्ला-गाजीपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेः
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…