नई दिल्लीः प्रदर्शनकारी किसान लगातार 5वें दिन आंदोलन पर डटे हुए हैं। किसान एमएसपी पर कानून सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो आने वाले दिनों में किसान आंदोलन आगे बढ़ेगा। दूसरी तरफ केंद्रीय कृषी मंत्री ने उम्मीद जताई है कि रविवार को किसान संगठनों के साथ होने वाली बैठक में समाधान निकलेगा। साथ ही खबर आ रही है कि सरकार एमएसपी को लेकर कमेटी का गठन कर सकती है।
वहीं रविवार को होने वाली वार्ता में सरकार किसान संगठनों के सामने प्रस्ताव रख सकती है। सरकार एमएसपी पर कमेटी का गठन कर सकती है। कमेटी में सदस्यों को शामिल करने के लिए किसान संगठनों से प्रतिनिधियों के नाम मांगे जाएंगे। सरकार का मानना है कि किसान की मांगो पर सभी स्टेक होल्डर्स जो कृषी क्षेत्र में काम करते हैं उनसे संपर्क किया जाएगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने आज सिसौली में पंचायत बुलाई है जिसमें पांच राज्यों के पदाधिकारी भाग लेंगे। इसमें दिल्ली कूच को लेकर फैसला किया जाएगा।
किसान नेताओं और सरकार के बीच इससे पहले 8,12 और 15 फरवरी को बातचीत हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं किया था। क्योंकि किसान एमएसपी को लेकर कानून की मांग पर अड़े रहे। किसान और सरकार दोनों रविवार को होने वाली चौथे दौर की बैठक का इंतजार है। वहीं किसानों के तेज होते विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन को लेकर बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ेः
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…