नई दिल्ली। किसानों की मांग को लेकर लगभग दो हफ्ते से किसानों का प्रदर्शन जारी है। सरकार से कई दौर की वार्ता के बाद भी समाधान निकलता दिख नहीं रहा है। ऐसे में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन(BKU) नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ मेंहदीपुर बांगर से मार्च करते हुए फलेदा कट तक पहुंच गए, लेकिन आगरा की तरफ जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे से पहले ही उनको फलेदा कट पर रोक दिया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान वहीं बैठ गए, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन हल्ला बोल करेगी। हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसान ट्रैक्टर की श्रंखला बनाएंगे। किसान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर दिल्ली की ओर मुंह करके खड़ा करेंगे। बता दें कि नेशन हाईवे की लेफ्ट हैंड की एक लेन में ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किसानों का कब्जा होगा। किसानों ने एलान किया है कि लड़ाई आर-पार की होगी।
भारतीय किसान यूनियन(BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों की सुनवाई नहीं होती आंदोलन होते रहेंगे। टिकैत ने आगे कहा कि आज नेशनल हाईवे पर दिल्ली की ओर मुंह करके ट्रैक्टर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसान केंद्र सरकार की नीतियों से दुखी हैं। परिणाम चाहे कुछ भी है। उन्होंने कहा कि एसकेएम की कॉल है और हम लोग उसमें शामिल हो रहे हैं। राकेश टिकैत के अनुसार ये प्रदर्शन पूरे देश में होगा।
मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना टिकट प्लेन तक पहुंचा शख्स
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…