Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने सड़क पर फेंका दूध और सब्जियां, राहुल गांधी बोले- 6 जून को करूंगा रैली

आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने सड़क पर फेंका दूध और सब्जियां, राहुल गांधी बोले- 6 जून को करूंगा रैली

देश के कई राज्यो में अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. आज आंदोलन का दूसरा दिन है. सरकार को किसानों ने मांगों को लेकर 1 से 10 जून आंदोलन की चेतावनी दी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि हक की लड़ाई वे किसानों के साथ खड़े रहने के लिए 6 जून को मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान रैली संबोधित करेंगे.

Advertisement
rahul gandhi on farmer protest
  • June 2, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन चल रहा है. किसानों ने सरकार को अपनी मांगों को लेकर 1 जून से 10 जून तक आंदोलन की चेतावनी दी है. जिसके बाद हर जगह पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” हमारे देश में हर रोज 35 किसान आत्महत्या करते हैं. कृषि क्षेत्र पर छाए संकट की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान ले जाने के लिए किसान भाई 10 दिनों का आंदोलन करने पर मजबूर हैं. हमारे अन्नदाताओं की हक की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने के लिए 6 जून को मंदसौर में किसान रैली को संबोधित करूंगा.

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से कई जगहों पर सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे दुध और सब्जी को शहर से बाहर न भेजने की घोषणा की है. बता दें कि राज्य में पहले हुई किसान आंदोलन की हिंसा इसी इलाके से शुरू हुई थी. हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में 5 लोगों की मौत हुई थी.

किसानों के इस आंदोलन से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि आंदोलन की वजह से रोजमर्रा की जरूरतमंद चीज शहर नहीं पहुंच रही हैं. राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी के शहरों की सड़को पर किसानों ने विरोध करते हुए दूध बहाया और टमाटर फेंका है. कई क्षेत्रों में दूध और सब्जियों की आपूर्ति रोक दी गई है.

पंजाब के कई इलाकों में किसानों ने सब्जियों के ट्रकों का चक्का जाम कर दिया है. कई जगह सब्जी, फल और दूध की सप्लाई रोक दी गई है. आंदोलन को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसानों फालतू चीजों को लेकर सोच रहे हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं है. कृषि उत्पाद न बेचकर किसान अपना ही नुकसान कर रहे हैं.

किसानों के आंदोलन पर सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- अपना ही नुकसान कर रहे हैं

मध्य प्रदेशः आज से शुरु होगा किसान आंदोलन, 10 जून तक हो सकता है दूध और सब्जियों का संकट

Tags

Advertisement