Farmer Protest Delhi Live Updates: दिल्ली में देशभर से आए हजारों किसान जुटे हैं. ये किसान कर्जमाफी सहित कई मांगों को लेकर आज संसद तक पैदल मार्च करेंगे. इसके साथ ही संसद घेरेंगे. किसानों की मांग में अधिकतम समर्थन मूल्य सहित कई मांग शामिल हैं. संसद मार्ग तक मार्च कर रहे किसानों को राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, फारुख अब्दुल्ला, लेफ्ट सहित तमाम विपक्षी दलों का समर्थन मिला.
नई दिल्ली. किसान मुक्ति मार्च को राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल, फारुख अब्दुल्ला, लेफ्ट सहित तमाम विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान मुक्ति मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को डरने की जरुरत नहीं है हम उनके साथ हैं. अगर कर्ज माफ नहीं होता तो किसान पीएम बदल दें.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को अब पांच महीने बचे हैं ऐसे में उसे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए. वर्ना ये किसान कयामत ढहा देंगे. किसानों ने आज संसद तक मार्च करने का कार्यक्रम रखा था जबकि दिल्ली पुलिस उन्हें रामलीला मैदान में ही रोकने के प्रयत्न कर रही थी. गुरुवार को किसानों को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का भी समर्थन मिला. आम आदमी पार्टी भी किसानों का समर्थन कर रही है. सिंगर जसबीर जस्सी ने कल रात किसानों के सामने परफॉर्मेंस दी.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के मेंबर और स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव किसान आंदोलन को लीड कर रहे हैं. योगेंद्र यादव औऱ किसान आंदोलन के संयोजक अभिक साहा ने गुरुवार को कहा कि किसान आंदोलन शांतिपूर्ण और अहिंसक रहा है और हमें उम्मीद है कि पुलिस हमें संसद तक मार्च करने से नहीं रोकेगी. उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों के साथ यहां आए हैं. किसानों ने कहा कि हमें अयोध्या में राम मंदिर नहीं, कर्जमाफी चाहिए.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट और जंतर मंतर पर अभी प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं है. किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांग केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहती है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि किसानों का एकमुश्त कर्ज माफ किया जाए. उनकी फसल खरीद से बिचौलियों को हटाया जाए ताकि उन्हें अपनी उपज का उचित दाम मिल सके. किसानों ने एक पर्चा जारी कर दिल्ली वासियों से परेशानी के लिए माफी मांगी है. इसमें उन्होंने अपनी समस्या भी बताई है जिसके कारण वे आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं. किसान 10 बजे संसद की तरफ रवाना होंगे. किसानों की संख्या कई हजार बताई गई है.
Farmer Protest Delhi Live Updates: