लातूर. महाराष्ट्र में इन दिनों तेज बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं महाराष्ट्र के लातूर में उफनती नदी पार करने के चक्कर में एक बुर्जुग किसान की मौत हो गई. दरअसल इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक किसान तेज उफनती नदी के उपर बने पुल को पार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन किसान पुल के उपर से पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल पार नहीं कर सका और नदीं में जा गिरा. वीडियो महाराष्ट्र के लातूर में शिरूर अनंतपाल तहसील के पास नागोवाडी पुल का बताया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान जब उफनती नदी के उपर बने पुल को पार करने की कोशिश करता है तो लोग उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. पानी के तेज प्रवाह में काफी देर तकल जूझने के बाद बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण उसके पैर जमीन से उखड़ गए और वो पानी में जा गिरा. पानी में बहने के कारण उसकी मौत हो गई. लेकिन तमाशबीन भीड़ ने वीडियो बनाने के अलावा उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं है.
बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र समेत पश्चिमी राज्यों में मानसूनी बारिश ने दस्तक दे दी है. मानसूनी बारिश का महाराष्ट्र में काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर मुंबई में कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बीएमसी ने ऐतिहातन कई इलाकों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए एनडीआरएफ को तैनात कर दिया है. साथ ही तटीय इलाकों में नेवी को अलर्ट पर रखा गया है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. वहीं अभी तक खराब मौसम के कारण कई फ्लाइटों से रद्द किया गया है. वहीं ट्रेनें लेट चल रही हैं.
मुंबई में बाढ़ जैसे हालात, अभी और तबाही मचाएगी बारिश: मौसम विभाग
उत्तराखंड में फिर दिखा प्रकृति का कहर, 4 जगहों पर बादल फटे, मौसम विभाग ने जारी किया 36 घंटो का अलर्ट
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…