नई दिल्ली. Farm laws repeal live updates : देश भर में आज किसानों के लिए बड़ी जीत का दिन किसानों के बीच हर्ष का माहौल है. बीते एक वर्ष से भी अधिक समय से चले आ रहे इस आंदोलन को आज नया रूप मिल गया है. तीनों कृषि कानून मोदी सरकार ने वापस ले लिए […]
नई दिल्ली. Farm laws repeal live updates : देश भर में आज किसानों के लिए बड़ी जीत का दिन किसानों के बीच हर्ष का माहौल है. बीते एक वर्ष से भी अधिक समय से चले आ रहे इस आंदोलन को आज नया रूप मिल गया है. तीनों कृषि कानून मोदी सरकार ने वापस ले लिए हैं. ऐसे में किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर और पूरे देश भर में जश्न मना रहे हैं, एक दुसरे का मुँह मीठा कर रहे हैं साथ ही नाचते गाते देखे जा रहे हैं. अब जब लम्बे समय से चले आ रहे आंदोलन को खात्मा होने को है तो ऐसे में सियासत एक बार फिर से तेज़ हो गई. विपक्ष ने मोदी सरकार को फिर से घेरना शुरू कर दिया है.
कृषि कानूनों की वापसी पर विपक्ष ने मोदी सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा,
Farmers's efforts have paid off. It's the defeat of ego & victory of farmers, democracy. People will not forgive them (Centre) in the upcoming polls. This false apology won't work…People who have apologised should also resign from politics forever…: Akhilesh Yadav, SP pic.twitter.com/xZkWV3dbx0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 19, 2021
“किसानों के प्रयासों की आखिरकार जीत हुई है. यह अहंकार की हार और किसानों की, गणतंत्र की जीत है. लोग आगामी चुनावों में केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे. यह झूठी माफी किसी काम नहीं आएगी. जिन्होंने माफी मांगी, उन्हें हमेशा के लिए राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए.”
कृषि कानूनों की वापसी पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सरकार पर वार किया है.कंगना ने इस पर पोस्ट कर लिखा,
“दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित, अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया… तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है. उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे.”
लोकतांत्रिक विरोध से जो हासिल नहीं किया जा सकता, वह आने वाले चुनावों के डर से हासिल किया जा सकता है!
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री की घोषणा नीति परिवर्तन या हृदय परिवर्तन से प्रेरित नहीं है। यह चुनाव के डर से प्रेरित है!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 19, 2021
कृषि कानूनों की वापसी पर पी चिदंबरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से दी है. उन्होंने लिखा,
” लोकतांत्रिक विरोध से जो हासिल नहीं किया जा सकता, वह आने वाले चुनावों के डर से हासिल किया जा सकता है! तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री की घोषणा नीति परिवर्तन या हृदय परिवर्तन से प्रेरित नहीं है। यह चुनाव के डर से प्रेरित है!”
What is unique about PM @narendramodi Ji's announcement is that he picked the special day of ‘Guru Purab’ to make this announcement. It also shows there is no other thought except the welfare of each and every Indian for him. He has shown remarkable statesmanship.
— Amit Shah (@AmitShah) November 19, 2021
तीनों कृषि कानूनों की वापसी के निर्णय पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कृषि कानून वापस लेने के ऐलान का स्वागत करता हूँ. उनका कदम एक कुशल राजनेता की पहचान है. केंद्र सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी और उनका साथ देती रहेगी.”
600 से अधिक किसानों की शहादत
350 से अधिक दिन का संघर्ष, @narendramodi जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी।आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला..1/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 19, 2021
कृषि कानूनों की वापसी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार पर वार करते हुए कहा,
600 से अधिक किसानों की शहादत 350 से अधिक दिन का संघर्ष, @narendramodi जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी. आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला..उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया. अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी – कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती. आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है.
किसान की सदैव जय होगी.
जय जवान, जय किसान, जय भारत!
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों की वापसी पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होने अपना एक पुराना वीडियो ट्वीट कर लिखा,
“देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो!”
Great news! Thankful to PM @narendramodi ji for acceding to the demands of every punjabi & repealing the 3 black laws on the pious occasion of #GuruNanakJayanti. I am sure the central govt will continue to work in tandem for the development of Kisani! #NoFarmers_NoFood @AmitShah
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 19, 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हर पंजाबी की मांग सुनी और गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिया.
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें : @RakeshTikaitBKU#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कानूनों की वापसी पर कहा कि