नई दिल्ली.बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, फरहान अख्तर ने आज सुबह यानी की 19 मई को अपने ट्विटर पर भोपाल में मतदान डालने की अपील की. साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को वोट ना दे. लेकिन फरहान ये ट्वीट करने में थोड़ा लेट हो गए क्योंकि भोपाल में मतदान 12 मई को हो चुका है. इस ट्वीट के बाद फरहान अख्तर बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. उनके इस ट्वीट के बदले लोग काफी भद्दे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि आपको यही नहीं पता कि भोपाल में वोटिंग कब थी. इसके बाद ज़ाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है. सब जान गए हैं कि आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है… इस ट्वीट के बाद फरहान बुरी तरीके से फंस चुके हैं.
ऐसे कई कमेंट फरहान अख्तर के ट्विटर अकाउंट पर देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा कि अधूरा नॉलेज हमेशा खतरनाक होता है. कई बार फनी भी जैसे अभी हो गया… अब देखना ये है कि फरहान अख्तर इन सभी ट्रोलर से कैसे बचते हैं. बता दें कि आज यानी 19 मई को लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण है, जिसमें 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सीटों में से एक भोपाल की सीट है. जिसमें से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा गया है. बीते दिनों साध्वी प्रज्ञा नाथूराम गोडसे वाले बयान को लेकर काफी चर्चे में रही थीं. साध्वी के उस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है.
वहीं बात करें फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की तो वह अपनी आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक में बिजी हैं. इस फिल्म में इनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है.
फरहान अख्तर की पसर्नल लाइफ की बात करें तो वह अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दाडेंकर को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…