Farhan Akhtar Trolled Over Voting Appeal Against Sadhvi Pragya: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने 19 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर भोपाल में मतदान डालने की अपील की, साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को वोट ना दे. लेकिन फरहान ये ट्वीट करने में थोड़ा लेट हो गएं क्योंकि भोपाल में मतदान 12 मई को हो चुका है. इस ट्वीट के बाद फरहान अख्तर बुरी तरह से ट्रोल हो गए.
नई दिल्ली.बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, फरहान अख्तर ने आज सुबह यानी की 19 मई को अपने ट्विटर पर भोपाल में मतदान डालने की अपील की. साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को वोट ना दे. लेकिन फरहान ये ट्वीट करने में थोड़ा लेट हो गए क्योंकि भोपाल में मतदान 12 मई को हो चुका है. इस ट्वीट के बाद फरहान अख्तर बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. उनके इस ट्वीट के बदले लोग काफी भद्दे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि आपको यही नहीं पता कि भोपाल में वोटिंग कब थी. इसके बाद ज़ाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है. सब जान गए हैं कि आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है… इस ट्वीट के बाद फरहान बुरी तरीके से फंस चुके हैं.
ऐसे कई कमेंट फरहान अख्तर के ट्विटर अकाउंट पर देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा कि अधूरा नॉलेज हमेशा खतरनाक होता है. कई बार फनी भी जैसे अभी हो गया… अब देखना ये है कि फरहान अख्तर इन सभी ट्रोलर से कैसे बचते हैं. बता दें कि आज यानी 19 मई को लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण है, जिसमें 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
Dear electorate of Bhopal, it’s time for you to save your city from another full-of-gas tragedy. #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2019
आपको यही नहीं पता भोपाल में वोटिंग कब है/थी…!!!! ज़ाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है….सब जान गए आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है 😏
— Manak Gupta (@manakgupta) May 19, 2019
https://twitter.com/8Swadeshi/status/1129962484142448641
Oo chacha… Oo afeem wale chacha…. Bhopal me ho gaye election, aap rest kar lijiye!!
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) May 19, 2019
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सीटों में से एक भोपाल की सीट है. जिसमें से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा गया है. बीते दिनों साध्वी प्रज्ञा नाथूराम गोडसे वाले बयान को लेकर काफी चर्चे में रही थीं. साध्वी के उस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है.
https://twitter.com/8Swadeshi/status/1129962484142448641
वहीं बात करें फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की तो वह अपनी आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक में बिजी हैं. इस फिल्म में इनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है.
फरहान अख्तर की पसर्नल लाइफ की बात करें तो वह अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दाडेंकर को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.