मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामनें आई है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और स्क्रीनराइटर शिवकुमार सुब्रमण्यम (Shivakumar Subramaniam) का मुंबई में देर रात निधन हो गया. मशहूर अभिनेता की मौत से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स को इस खबर ने उदास […]
मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामनें आई है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और स्क्रीनराइटर शिवकुमार सुब्रमण्यम (Shivakumar Subramaniam) का मुंबई में देर रात निधन हो गया. मशहूर अभिनेता की मौत से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स को इस खबर ने उदास कर दिया है. अभी फिलहाल मौत के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है।
बता दे कि अपने अभिनय से हर किसी को कायल कर देने वाले शिवकुमार सुब्रमण्यम पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर (Meenakshi Sundareshwar) में नजर आए थे. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि शिवकुमार सुब्रमण्यम ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. जिसमें अर्जुन कपूर की फिल्म 2 स्टेट्स (2 States), अमिताभ बच्चन की फिल्म तीन पत्ती (Teen Patti), और रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी (Hichki) शामिल है।
अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम के बेटे का दो महीनें पहले ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था. बेटे के दुनिया को अलविदा कहने के महज कुछ दिनों में दिग्गज अभिनेता का भी निधन हो गया. शिव कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित और हंसल मेहता ने दुख व्यक्त किया है।
शिव कुमार सुब्रमण्यम फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अभिनय करने के साथ स्क्रीनराइटर का भी काम करते थे. उन्हें परिंदा (Parinda) फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इसके साथ ही हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी श्रेणी में पुरूस्कार मिला था।