आजमढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहां उन्होंने शुक्रवार (7 अप्रैल) को आजमगढ़ जिले में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह समाजवादी पार्टी और बसपा पर खूब बरसे. जहां उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने […]
आजमढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहां उन्होंने शुक्रवार (7 अप्रैल) को आजमगढ़ जिले में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह समाजवादी पार्टी और बसपा पर खूब बरसे. जहां उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम किया. वह आगे कहते हैं कि मुझे ख़ुशी है कि अजामगढ में संगीत विद्यालय की स्थापना होने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ₹4583 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हो रहा है। साथ ही हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी जा रही है। https://t.co/D3AwQ3sCXn
— Amit Shah (@AmitShah) April 7, 2023
गौरतलब है कि आजमगढ़ में आज गृह मंत्री शाह ने 4583 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कोरोना काल का ज़िक्र किया और कहा, आजमगढ़ के पूर्व सांसद अखिलेश यादव कोरोना काल के दौरान टीका लगाने नहीं आए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगवाया। शाह ने आगे कहा कि मैंने कई रातें यूपी के अंदर गुजारी हैं उस दौरान कोई भी ऐसी जगह नहीं थी जहां 24 घंटों तक बिजली मिलती हो. ये सब तभी होता था जब रमजान आते थे. अमित शाह ने आगे कहा कि जिस यूपी के दंगा मुक्त होने की कभी कल्पना भी नहीं की जाती थी बीजेपी सरकार ने उस प्रदेश को दंगा मुक्त बना दिया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि आज यहां पर हमें नींव डाली है कि हर घर जल की योजना हो. क्योंकि ये पीएम मोदी की मन की कल्पना है. आज उत्तर प्रदेश को 4200 करोड़ रुपये की नल की जल योजना मिली है इस योजना से सूबे में नल से जल पहुंचकर शुद्ध पानी पहुंचाने का काम हो रहा है.
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की पहचान बन रहा है जहां पर हर किसान को पीएम किसान योजना के 6 हजार रुपए मिल रहे हैं. 1 करोड़ 76 लाख घरों में आज गैस सिलेंडर पहुँच रहा है. आजमगढ़ को विकास का गढ़ बनाने का काम आज हमारे योगी जी की सरकार ने किया है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “