सिकंदराबाद/हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से तेलंगाना के दौरे पर थे. पिछले 24 घंटे में ये उनका दूसरा तेलंगाना था. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद पीएम संगारेड्डी पहुंचे और वहां 7200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस बीच यहां जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार के लिए जमीन-आसमान सब बेच दिए और अपनी कोठियां बनवा ली. लेकिन मैंने आज तक अपना घर भी नहीं बनवाया है.
पीएम मोदी ने सिकंदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पता है ये (विपक्ष) लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हैं? ये मोदी उनकी आंखों में क्यों चुभता है? उसकी वजह है- मैं उनके सैकड़ों हजारों करोड़ के घोटालों की पोल खोलता हूं. उन्होंने कहा कि मैं इनके परिवारवाद के खिलाफ बोल रहा हूं तो मैं कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहा. विपक्ष के लोग मेरी बातों का जवाब ही नहीं दे रहे हैं, वो कहने लगते हैं कि नरेंद्र मोदी का कोई परिवार ही नहीं है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपके पास अगर परिवार है तो क्या आपको चोरी करने की छूट मिल गई है? क्या आपके पास सत्ता पर कब्जा करने की छूट है?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी लोगों ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार करने के लिए जमीन-आसमान सब बेच दिए और अपनी कोठियां बनवा ली. लेकिन मैंने अभी तक अपना घर भी नहीं बनवाया है. पीएम ने कहा कि मैं गुजरात का सीएम और अब देश का पीएम रहते हुए अब तब 150 करोड़ के गिफ्ट नीलाम करवाकर उन पैसों को जनता की सेवा में लगा चुका हूं. विपक्ष के लोगों के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है. लेकिन मेरे लिए देशवासीं ही सब कुछ हैं. इन्होंने (विपक्ष) अपने परिवारिक हितों के लिए देशहित की बलि चढ़ा दी, लेकिन मोदी ने देशहित के लिए खुद को भी खपा दिया है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…